जाट महासभा ने पर्यावरण यात्रा का स्वागत किया
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सुरेश आर्य के नेतृत्व में चली पर्यावरण यात्रा का हरिद्वार पहुंचने पर जाट महासभा पंचपुरी ने भव्य स्वागत किया। पर्यावरण यात्रा में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से आए पर्यावरणविद भी शामिल हुए। यात्रा का समापन देहरादून जाट भवन में होगा। जाट महासभा पंचपुरी के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि हर वर्ष दिल्ली जैसा शहर प्रदूषण के सभी मापदंड तोड़ रहा है। सरकार द्वारा पर्याप्त उपाय करने पर भी प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। इस पर हम सभी को मिल कर काम करना होगा। जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके। देवेन्द्र कुंडू (महामंत्री) ने कहा कि सुरेश आर्य द्वारा पर्यावरण के लिए जो यात्रा की जा रही, उससे निश्चित तौर पर पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता आएगी। इस अवसर पर चौधरी संसार सिंह, ष्ण सिंह गाल्यान, नमन गाल्यान (पानीपत हरियाणा), निपेंदर काकरान,धीर सिंह, ईश्वर सिंह, रविन्द्र पाल आर्य, सुनील चौधरी, महीपाल सिंह,अक्षय गौतम, इशांत चौधरी, ड़ हरीश कुमार (बिजनौर), अनंगपाल राठी, योगेन्द्र पाल राणा, जीत सिंह ढिल्लो, हुकम सिंह राठी, नरेंद्र सिंह, केपी सिंह, रकम सिंह,ाषिपाल सिंह, आईपी तोमर, ड़ नवबहार सिंह, सतेन्द्र सिंह, वासन सिंह, रविन्द्र मालिक, आनगपाल सिंह, निरंकार सिंह, हरपाल सिंह, मोहित ढाका, राजबीर सिंह पंवार, हरमेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह हुड्डा, सुदेश चौधरी, आदित्य वर्धन, शक्ति वर्धन, अनुपम वर्धन, योगेश राणा आदि मौजूद रहे।