नई टिहरी : जौनपुर ब्लॉक की टीम ने राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। बीते रविवार देहरादून में हुई राज्य विज्ञान महोत्सव के तहत जौनपुर ब्लॉक की टीम ने विज्ञान ड्रामा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान हासिल किया। ब्लॉक की टीम ने जल संरक्षण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकोट के छात्र-छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव और पुष्पा बहुगुणा के निर्देशन में विज्ञान ड्रामा में बेहतर प्रदर्शन किया। जौनपुर ब्लॉक विज्ञान समन्वयक कमलेश सकलानी ने यह नाटक विशेष रूप से तैयार कराया था। (एजेेंसी)