जौनसार बावर क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल और ब्राडबैंड सेवा दयनीय स्थिति में
विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र में भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार सेवा भगवान भरोसे चल रही है। स्थिति यह है कि बिजली गुल होते ही क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में नेटवर्क गायब हो जाता है। इंटरनेट सेवा ठप होने से आम उपभोक्ता के साथ व्यापारी और सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित होता है। चकराता तहसील क्षेत्र में दूर संचार सेवा का यह हाल कोई नई बात नहीं है। आए दिन लोगों को इस तरह की दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है। क्षेत्र के महिपाल सिंह, आनंद सिंह, अजब सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सरदार सिंह ने बीएसएनएल के प्रति रोष जताते हुए कहा कि भारत संचार निगम की मोबाइल और ब्राडबैंड सेवा बेहद दयनीय स्थिति में है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। उधर, बीएसएनएल के एसडीओ एनएस सिंह ने बताया कि इस मामले में अवर अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।