जवाड़ी बाईपास पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ किया प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग मे जवाड़ी बाईपास पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए मंगलवार को जवाड़ी के ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन से अविलंब उक्त अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीण इस मामले में डीएम को ज्ञापन भी दे चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाईपास पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। ग्राम प्रधान, महिला मंगल दल और ग्राम विकास समिति को भी सूचना दी जा चुकी है। यहां तक कि अतिक्रमणकारी ने भी अवैध निर्माण की बात स्वीकार कर प्रधान, पटवारी और एनएच के जेई की मौजूदगी में अवैध निर्माण को बंद करने की बात लिखित में की थी। साथ ही प्रशासन ने भी उसके विरूद्ध नोटिस जारी कर कार्रवाई का भरोसा दिया था, लेकिन अतिक्रमणकारी ने फिर से निर्माण शुरू कर दिया। इस पर मंगलवार को मजबूरन ग्रामीणों को सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा। प्रदर्शनकारियों में कमल सिंह कप्रवान, महिला मंगल दल अध्यक्ष संगीता डोभाल, उत्तम सिंह, गणेश डोभाल, सुनीता डंगवाल, महावीर डंगवाल, राजेश कप्रवान, जितार सिंह कप्रवान, विक्रम नेगी, दिनेश कप्रवान, राकेश सिंह, अंजू देवी, उमा देवी, सरिता देवी आदि शामिल थे।