ज्वाल्पाधाम में नवरात्रि के पहले दिन कम संख्या में दिखे श्रद्धालु
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। पौडी जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ ज्वाल्पाधाम में प्रतिवर्ष भक्तों की अधिक संख्या में भीड़ रहती है, लेकिन इस वर्ष माँ ज्वाल्पाधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ कमी दिखाई दी। चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिर समिति की ओर से मंदिर को खूबसूरत ढंग से सजाया गया। दिनभर श्रद्धालु माँ ज्वाल्पा के दर्शन के लिए पहुँचे, लेकिन पिछले वर्ष अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ में कमी दिखी।
माँ ज्वाल्पा परिसर में फोटोग्राफर हर्ष शेखर ने बताया कि इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा भक्तों की संख्या बहुत कम है। इसका कारण शायद कोरोना का डर हो सकता है कि लोग चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन बहुत कम संख्या में दिखे। अन्य वर्ष भक्तों के लिए मंदिर परिसर में जगह कम पड़ जाती थी और माँ ज्वाल्पा के दर्शन के लिए लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता था। बताया कि भक्तों की संख्या कम होने से मंदिर परिसर में दुकानदारों की आमदनी पर बहुत असर पड़ा है। त्यौहारों के सीजन में ही मंदिर परिसर में रह रहे दुकानदारों की आमदनी होती थी।