सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों का मंहगाई भत्ता काट, सरकार कर रही अपमान: बलवीर
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन(सेनि) बलवीर सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार आज सैनिकों को सम्मान देने की बात कर रही है, किंतु सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात जवानों का महंगाई भत्ता काट रही है। जबकि वन रैंक वन पेंशन योजना में भी सरकार ने काफी विसंगतियां कर पूर्व सैनिकों के बीच भ्रम पैदा किया है। मोदी सरकार के इस भ्रम के कारण पूरे प्रदेश के पूर्व सैनिक भाजपा से काफी खफा है। जिसका परिणाम कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में उमड़ रहे लोगों की भीड़ दर्शा रही है।
श्रीनगर में पत्रकारों से वार्ता करते सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कै. बलवीर सिंह रावत ने कहा कि वन रेंक वन पेंशन योजना में विसंगतियों को दूर कराने के लिए धरने पर बैठे पूर्व सैनिकों पर भाजपा सरकार ने दिल्ली के जंतरमंतर में लाठी डंडे बरसाये गये। जो कि अन्याय है। कहा कि मनमोहन सरकार ने देश की आर्थिक स्थिति के दृष्टि रखते हुए वन रेंक वन पेंशन योजना के तहत करोड़ों का बजट पारित कराते ही पूर्व सैनिकों के हित में कोई कमी ना रहे इस उद्देश्य से कोशियारी समिति का गठन कर समिति की सिफारिशों पर मोहर भी लगा दी थी, किंतु भाजपा सरकार आते ही कोशियारी समिति की सिफारिशों को दर-किनार करते हुए भाजपा सरकार आनन-फानन में वन रेंक वन पेंशन लागू कर देश के पूर्व सैनिकों को आर्थिक हानि पहुंचाकर उनका अपमान किया है। इसलिए देश के पूर्व सैनिकों को भाजपा का दामन छोड़ देना चाहिए। वार्ता में मोहन सिंह, सुदुर्शन सिंह, चन्द्रमोहन भट्ट, बलवीर पंवार, रणवीर लाल, गोविंद रावत, अजय रावत, मोहन रावत, सतेन्द्र सिंह, मोहन चन्द्र भट्ट, सते सिंह, भूपेन्द्र पुंडीर, लाल सिंह नेगी आदि मौजूद थे।