जवानों को सप्ताह में एक बार मिलेगें स्थानीय उत्पादों के व्यंजन
एसएसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की नवनियुक्त एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने फायर स्टेशन, भोजनालय, दूरसंचार रेडियो केंद्र व पुलिस लाइन आवासीय परिसरों आदि शाखाओं का निरीक्षण किया। एसएसपी ने सफाई का विशेष ध्यान रखने व आग लगने की सूचना पर कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश प्रभारी फायर सर्विस को दिए। पुलिस भोजनालय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं जवानों को स्थानीय उत्पादों के व्यंजन सप्ताह में एक बार अवश्य उपलब्ध कराने को कहा।
शुक्रवार को एसएसपी पौड़ी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। एसएसपी ने सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली। एसएसपी ने शस्त्रागार में शस्त्रों की साप्ताहिक साफ-सफाई करने, शस्त्रों का रखरखाव एवं आरमोरर को छोटे वेपन, पिस्टल को चीता मोबाईल में ड्यूटी कार्यरत कर्मियों को वितरित करने के निर्देश दिये। एसएसपी ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व समय से कार्यों को पूरा करने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार आदि मौजूद थे।