जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शैलशिल्पी विकास संगठन की ओर से जयानंद भारतीय की जयंती बनाई गई। इस दौरान सदस्यों ने जयानंद भारतीय के योगदान को याद किया। कहा कि समाज सेवा में दिए गए भारतीय के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
शुक्रवार को जयानंद भारतीय पुस्तकालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगठन के सदस्यों ने जयानंद भारतीय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। कहा कि जयानंद भारती का योगदान उत्तराखंड व समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा है। समाज सुधारक के लिए दिया गया उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि जयानंद भारतीय के द्वारा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु किए गए कार्यों पर डोली पालकी आंदोलन प्रमुख रहा। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान सरकार से जयानंद भारतीय राजकीय मेले की घोषणा को पूरा करने की मांग उठाई गई। कहा कि सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष विकास कुमार आर्य, सतीश प्रकाश, केसीराम आदि मौजूद रहे।