प्रतियोगिता में जयंती, अंजलि व अनीशा ने किया बेहतर प्रदर्शन
महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में आयोजित की गई क्विज प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के समाजशास्त्र विभाग की ओर से बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान प्रतियोगिता में जयंती, अंजलि, अनीशा, रिया, अंजलि, आंचल ने बेहतर प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य जानकी पंवार के संरक्षण में विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉ तनु मित्तल द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विभाग प्रभारी समाजशास्त्र तनु मित्तल ने बताया कि छात्र छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुझान बढ़ाने और संसाधनों के उचित प्रयोग हेतु ऐसी प्रतियोगिताएं अति आवश्यक है। बताया कि नई शिक्षा नीति में समाजशास्त्र के पाठ्यक्रम में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का प्रावधान किया गया है, जिस हेतु समय-समय पर बीए प्रथम सेम के छात्र छात्राओं हेतु ऐसे कार्यक्रम अयोजित कराना आवश्यक है। बताया कि छात्रों की कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु शैक्षिक गतिविधियों को रुचिकर बनाना समय की मांग है। ऐसी गतिविधियों से उनके शैक्षिक विकास के साथ-साथ आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उनमें आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं को तीन ग्रुप, ए, बी व सी में बांटा गया था। प्रतियोगिता में ग्रुप बी प्रथम स्थान पर रहा ग्रुप सी द्वितीय स्थान पर और ग्रुप ए तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में छ: छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। छात्रा जयंती, अंजलि सैनी, अनीशा, रिया, अंजलि, आंचल द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। जिस हेतु विभाग प्रभारी समाजशास्त्र डॉक्टर तनु मित्तल ने आगामी प्रतियोगिता हेतु उपरोक्त छ: छात्र छात्राओं को नामित किया है। इस इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एमडी कुशवाहा, डॉ सुरेखा घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।