थल-मुनस्यारी सड़क पर तैनात जेसीबी अपरेट को किया सम्मानित
पिथौरागढ़। होटल संघ, टूर एंड ट्रेक अपरेटर संघ और स्थानीय लोगों ने थल-मुनस्यारी सड़क पर लोनिवि की जेसीबी में तैनात में अपरेटर लक्ष्मण सयाला को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कहा उन्होंने आपदा और बर्फबारी के दौरान विषम परिस्थितियों में भी सड़क खोलकर राहत पहुंचाई। वर्ष 2018 में बर्फ में फिसलने और वर्ष 2021 में आपदाकाल में सड़क खोलते समय बोल्डरों की चपेट में आने वे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बावजूद सड़क खोलने के बाद ही वे उपचार को अस्पताल पहुंचे। कहा वे सीमांत के लोगों के दर्द और अपनी जिम्मेदारी के प्रति गंभीर हैं।