मानसून में ब्लॉक मुख्यालय में रहेंगी जेसीबी मशीनें
चमोली। बरसात के दौरान सड़कों को यातायात के लिए खुले रखने एवं स्वीकृत कार्यों को समय पर पूरा किए जाने को लेकर लोनिवि थराली के नव नियुक्त अधिशासी अभियंता ने विभागीय अभियंताओं के साथ बैठक की। उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय पर एक-एक जेसीबी मशूीन हर 24 घंटे तैनात करने के निर्देश दिए। रविवार को लोक निर्माण विभाग थराली के कार्यालय में आयोजित बैठक में ईई सतवीर सिंह यादव ने कहा कि कुछ ही दिनों में चतुर्मास शुरू होने को है। ऐसे में विभाग के ऊपर सभी प्रमुख मोटर सड़कों के साथ ही ब्रांच मोटर सड़कों को यातायात के लिए खुलें रखना चुनौती पूर्ण कार्य है। इसलिये ऐसे समय मे सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक टीम भावना से काम कर अवरूद्ध होने वाली सड़कों को कम से कम समय में खोलने का प्रयास होगा। उन्होंने बरसात को लेकर बिभाग की तैयारी से अवगत कराते हुए बताया कि सड़कों को यथा समय खोले जाने के लिए थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है। एक मशीन को हर समय खंडीय कार्यालय में रखी जायेगी। राज्य योजना,जिला योजना,नाबार्ड सहित अन्य योजनाओं के तहत नये एवं पुराने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियंताओं को निर्देश दिए कि प्राथमिकता से अवशेष कार्यों को पूरा कर लिया जाए ।इस मौके पर सहायक अभियंता सुभाष चंद, कनिष्ठ अभियंता संतोष पंत, चंद्रप्रकाश,श आशीष चौहान, कुंवर पाल सिंह, राजदीप बिष्ट, रविंद्र सिंह बिष्ट आदि ने अपनी अपनी सड़कों की विस्तृत जानकारी दी।