रानीखेत रोड में दूसरे दिन भी अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
हल्द्वानी। शहर के रानीखेत रोड में अतिक्रमण के विरुद्घ प्रशासन की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। अतिक्रमणकारियों के हल्के विरोध के बीच टीम ने जेसीबी की मदद से दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माण हटाए। आधा दर्जन ठेलों को जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम मंगलवार को फिर से रानीखेत रोड में पहुंची। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध जताया तथा टीम की उनके साथ नोकझोंक भी हुई। लोगों का कहना था कि प्रशासन की तरफ से मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही, जबकि सबसे अधिक अतिक्रमण मुख्य बाजार की गलियों में ही हैं। अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ गरीब और मजदूर वर्ग पर कार्रवाई का आरोप लगाया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से हटा दिया। फड़-खोखे, ठेलों, पक्के निर्माण के साथ सड़क घेर कर खड़े वाहनों को भी हटाया गया। नगर पालिका के ईओ महेंद्र कुमार ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक ठेलों को जब्त किया गया है। जबकि कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि मुख्य बाजार से भी जल्द अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। टीम में नायब तहसीलदार दयाल चन्द्र मिश्रा, एसएसआई अनीश अहमद आदि शामिल रहे।