एक सप्ताह में नहीं हटाया अतिक्रमण तो गरजेगी जेसीबी
शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में लगातार नासूर बन रहे अतिक्रमण को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमणकारी स्वयं अपना अतिक्रमण नहीं हटाते तो नगर निगम सड़क पर उतरकर आतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। बैठक में व्यापार संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सोमवार को आयोजित बैठक में व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र के साथ ही नंबर एक वार्ड से चालीस वार्ड तक का पूरा अतिक्रमण हटवाने की मांग उठाई। व्यापारियों ने कहा कि सरकारी सिस्टम को केवल नजीबाबाद चौराह, गोखले मार्ग व बदरीनाथ मार्ग का अतिक्रमण ही नजर आता है। जबकि, शहर के अन्य वार्ड लगातार अतिक्रमण से घिरते जा रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने कहा कि पूर्व में चिह्नित अतिक्रमण को पहले हटाया जाएगा। उसके बाद अन्य अतिक्रमण चिह्नित कर उन्हें क्रमानुसार हटाया जाएगा। कहा कि निगम की भूमि पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। उसे हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। कहा कि अतिक्रमणकारी एक सप्ताह के भीतर अपना अतिक्रमण साफ कर दें। अन्यथा निगम स्वयं सड़क पर उतरकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। कहा कि इसके लिए अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के सहायक अभियंता खुशवंत शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीन कुमार, सचिव नवीन गोयल आदि मौजूद रहे।