जेईई परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए चलाई अतिरिक्त बस
अल्मोड़ा। कोरोना काल में रोडवेज केएमओयू की बसों को सवारी नहीं मिल रही है। आलम यह है कि रोडवेज की ओर से जेईई परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए चलाई अतिरिक्त बस में भी केवल चार यात्रियों ने यात्रा की। अतिरिक्त बस में अल्मोड़ा स्टेशन से केवल चार यात्री सवार हुए।
अलग वाहन लगने के बाद भी परीक्षार्थियों में कोरोना महामारी का खौफ दिख रहा है। जिस कारण अलग बस में भी परीक्षार्थी यात्रा नही कर रहे हैं। जबकि रविवार को अल्मोड़ा स्टेशन से अटपेशिया के लिए चार, जसपुर के लिए चार, टकनुपर के लिए 6, ताकुला बागेश्वर को आठ, मासी में चार और हल्द्वानी के लिए पांच यात्रियों ने यात्रा की। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मार्च माह मे सार्वजनिक वाहनों पर रोक लगा दी गई। पर इसके बाद बीते जून माह के अंत से सर्शत बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। लेकिन बसों का दोबारा संचालन के बाद ही रोडवेज में सवारियों को टोटा है। इससे डिपो को खासी चपत लग रही है। सवारी नही मिलने से डिपों को बसों का तेल का खर्च निकालना मुश्किल पड़ रहा है। इधर केएमओयू की बसों में भी सवारियों का टोटा बना हुआ है।