लैंसडौन में जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक घायल

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन।
लैंसडौन तहसील के अंतर्गत टीप एण्ड टॉप के समीप एक वाहन दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। सूचना पर तहसील स्तर पर गठित आईआरएस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने रेस्क्यू कर घायल को सड़क तक पहुंचाया। जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। दरअसल मंगलवार को लैंसडौन तहसील में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया गया।

आगामी मानसून सीजन से पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर बुधवार को तहसील लैंसडौन में दैवीय आपदा को लेकर मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया गया। मॉक ड्रिल में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खण्ड विकास कार्यालय जयहरीखाल, छावनी परिषद लैंसडौन, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। उपजिलाधिकारी लैंसडौन ने बताया कि तहसील लैंसडौन में स्थापित कंट्रोल रूम में टीप एण्ड टॉप समीप संतोषी माता मंदिर के पास वाहन दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तहसील स्तर पर गठित आईआरएस की टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों हेतु घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे पीआरडी जवानों ने स्ट्रेचर के माध्यम से सड़क तक लाये। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस में ही प्राथमिक उपचार कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही कार्मिकों को आपदा से निपटने के लिए वुड कटर आदि उपकरणों का सही रूप से उपयोग करने की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरीश जोशी, राजस्व निरीक्षक रमेश चन्द्र, राजेन्द्र प्रसाद भट्ट, चिकित्साधिकारी डॉ. दीवान सिंह, वन आरक्षी कुलदीप नौडियाल, वन दरोगा प्रवीन सिंह रावत, लोनिवि से विष्णु, स्वास्थ्य से मदन मोहन सिंह, विजयपाल सिंह, काजल मलिक, युवा कल्याण से संदीप, सहकारिता से रविन्द्र सिंह, होमगार्डस से पवनदीप कुमार, अमनदीप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *