जीप पर गिरा मलबा, हादसा टला
ऋ षिकेश। बदरीनाथ हाइवे पर कौड़ियाला-सिंगटाली के बीच मलबा जीप के ऊपर आ गिरा। गनीमत रही कि घटना के वक्त जीप में सवारियां नहीं थी। प्यास लगने पर सवारियां कुछ ही दूरी पर धारा से पानी पी रही थी। जीप ऋषिकेश से पाबो, पौडी जा रही थी। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाने पर करीब एक घंटे बाद मार्ग पर यातायात सामान्य हो पाया।
कौड़ियाला-सिंगटाली के बीच सोमवार सुबह 10 बजे पहाड़ से मलबा सडक पर आ गिरा। जिसने वहां खडी जीप को भी चपेट में ले लिया। मलबा गिरने से जीप क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के वक्त जीप में सवार सभी छह सवारियां पास ही जलधारा में पानी पीने के लिये गई हुई थी। जिससे हादसा टल गया। सूचना पर पुलिस और एनएच कर्मी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे बाद मार्ग पर यातायात सामान्य हो पाया। एनएन श्रीनगर डिवीजन के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि उक्त जीप सवार देहरादून से पाबो, पौड़ी जा रहे थे। वह पानी पीने के वह रूके गए और चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।