जिपंस ने भ्रमण कर जानी कालीमठ क्षेत्र की समस्याएं
रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कालीमठ क्षेत्र में भ्रमण कर जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने बारिश से क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों को हो रही दिक्कतों के समाधान करने का भी भरोसा दिया। कालीमठ वार्ड के जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कालीमठ, कोटमा, चौमासी आदि स्थानों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कालीमठ-चौमासी मोटर मार्ग के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों से बातचीत में दैवीय आपदा, राज्य सैक्टर और जिला प्रशासन से बजट की मांग की। साथ ही क्षतिग्रस्त पुलिया, पैदल रास्ते, झूलते बिजली के तारों की समस्या पर भी सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत करते हुए शीघ्र निस्तारण की मांग की। कोटमा खोनू गांव में भू-धंसाव से गांव के 52 परिवार की करीब 300 आबादी को भय बना है। उन्होंने सिंचाई विभाग से गांव का सर्वेक्षण और शासन से गांव के ट्रीटमेंट के लिए बजट उपलब्ध कराने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य ने मांग की कि सरकार और प्रशासन को कालीमठ वार्ड के मद्महेश्वर और कालीमठ घाटी के लिए आपदा मद व सरकार से विशेष अतिरिक्त बजट जारी करना चाहिए ताकि यहां आपदा से हुई क्षति से संबंधित कार्य हो सके।