विकासनगर। पछुवादून में जलभराव मुसीबत बन रहा है। हालांकि बारिश लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात भी दिला रही है। रविवार दोपहर हुई बारिश से विकासनगर, सेलाकुई में जगह-जगह जल भराव हो गया। इससे यातायात भी प्रभावित रहा। पछवादून में जल निकासी की समस्या दशकों पुरानी है। बरसात के दौरान जल भराव से लोग परेशान रहते हैं। रविवार को हुई बारिश से विकासनगर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मुख्य संपर्क मार्ग अस्पताल रोड समेत सिनेमा गली, पंजाबी कॉलोनी, कॉलेज रोड, विद्यापीठ मार्ग, मुस्लिम बस्ती, सैयद रोड में बारिश से जल भराव हो गया। जबकि सेलाकुई में एनएच समेत मिलन चौक, जमनपुर रोड, सिडकुल गेट, एसबीआई के सामने, हरिपुर चौक समेत राधा कृष्ण मंदिर के सामने तालाब बने नजर आए। जिससे व्यापारियों के साथ ही आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने बाजार पहुंचे थे, जिन्हें गलियों के जलमग्न होने से परेशानी झेलनी पड़ी। कई लोग बिना खरीदारी किए ही घर लौट गए। उधर विकासनगर के पालिकाध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल ने बताया कि शहर को जल भराव की समस्या से निपटने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। सेलाकुई के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दी गई है।