रुड़की(। बिना डिग्री अस्पताल चलाने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोवर्धनपुर के नर्सिंग होम पर मंगलवार देर शाम को छापा मारा। छापे में वहां एक गर्भवती का प्रसव करने की पुष्टि हुई। प्रसव के बाद महिला वहीं भर्ती थी। जबकि प्रशिक्षित डॉक्टर और नर्सिंग होम संचालक, दोनों वहां मौजूद नहीं मिले। टीम ने बुधवार को इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है। मंगलवार शाम किसी ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत की कि खानपुर के गोवर्धनपुर में अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा नर्सिंग होम चलाया जा रहा है। बताया कि शाम को प्रसव के लिए एक गर्भवती महिला भर्ती हुई है, जबकि वहां एक भी प्रशिक्षित डॉक्टर नहीं है। उस समय खानपुर सीएचसी अधीक्षक छुट्टी पर थे इसलिए एसीएमओ रमेश कुंवर ने लक्सर की टीम को तुरंत मौके पर जाने के आदेश दिए। टीम पहुंची तो वहां हस्तमौली खानपुर की महिला भर्ती मिली। बताया गया कि थोड़ी देर पहले वहीं उसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई है। नर्सिंग होम में उस समय एक फार्मासिस्ट और एक जीएनएम थे, लेकिन प्रशिक्षित डॉक्टर एक भी नहीं था। नर्सिंग होम संचालक भी वहां नहीं मिले।