पिथौरागढ़। झूलाघाट में झूलापुल खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने आंदोलन के चौथे दिन क्रमिक अनशन जारी रखा और सरकार की हटधर्मिता के विरोध में जुलूस निकाला। व्यापार संघ महासचिव हरी बल्लभ भट्ट ने कहा की आज सीमांत क्षेत्र के व्यापारियों के क्रमिक अनशन का चौथा दिन है, अभी तक सरकार का कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं पर बात करने तक नहीं आया है। उनकी मांग टीजे सड़क निर्माण, झुलापुल खोलने और बैंक ऋण में रियायत देने की है। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश जोशी ने बताया कि चौथे दिन के आंदोलन में धारचूला, बलुवाकोट, जौलजीबी, टनकपुर और बनबसा के व्यापरियों ने उनके आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया है। चौथे दिन क्रमिक अनशन पर भैरव पंगरिया, धर्मानन्द पन्त, गिरीश पंत बैठे।