जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़ज्योति सांस्कृतिक कला मंच द्वारा बुधवार को रामलीला मैदान में गढ़वाली वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर व जूनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 60 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जिया नेगी और सीनियर वर्ग में सिया बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेविका बबीता पटवाल, विशिष्ट अतिथि रेखा चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भगत राम न्यू मॉर्डन स्कूल की जिया नेगी ने पहला, गुरुरामराय पब्लिक स्कूल अनुश्री ने दूसरा, सेंट जेम्स स्कूल की अदिति रुडोला ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में भगत राम न्यू मॉर्डन स्कूल की सिया बिष्ट ने पहला, गुरुरामराय पब्लिक स्कूल की सुहानी रावत ने दूसरा व भगत राम न्यू मॉर्डन स्कूल की वैदेही नेगी और विद्या मंदिर तिमली की कृतिका रावत ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ लोकगायक अनिल बिष्ट, विनोद श्रीकोटी, प्रेम बल्लभ पंत ने निभाई। इस मौके पर संस्था के संरक्षक मनोज रावत अंजुल, अध्यक्ष भरत सिंह रावत, सचिव सुदर्शन सिंह नेगी, अंकित नेगी, सुहानी नौटियाल, आयुषी नेगी, प्रीति रावत, अशोक थपलियाल, नीरज आदि मौजूद रहे।