जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में हिन्दी पखवाडे़ के अन्तर्गत हिन्दी विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जिया सिंह प्रथम, बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा शोभा ममगांई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकों द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अजय कुमार ने समाज में हिन्दी भाषा का महत्त्व व मानव जीवन में हिन्दी भाषा का प्रभाव को एक कविता के माध्यम से बताया। सहायक प्राध्यापक डॉ. जूली ने हिन्दी भाषा को वसुधैव कुटुम्बकम् के आधार अंगीकार करने का सुझाव दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए मातृ भाषा ज्ञान अत्यावश्यक है। इस मौके पर डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. जया कृष्णा, डॉ. दुदुन मेहता, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. हरिओम रावत, डॉ. प्रमिला चौहान, डॉ. विकास प्रताप सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।