जिला अस्पताल के फिजियोथैरेपी केंद्र में पहुंची आधुनिक मशीन

Spread the love

उत्तरकाशी। सीमांत जनपद के जिला अस्पताल में फिजियोथैरेपी केंद्र में ट्रैक्शन विद माईक्रोवेव डाईथर्मी मशीन आई है। 22 लाख रुपये की यह मशीन अकेली एक यूनिट की तरह है, जो कमर, गर्दन दर्द के अलावा सर्जरी और संक्रमण जैसी कई तरह की बीमारियों में रामबाण का काम करेगी। यह मशीन चर्म रोग और स्त्री रोगों के उपचार का प्रभाव बढ़ाने का काम भी करेगी। मंगलवार को जिला अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र दत्त सकलानी ने ट्रैक्शन विद माईक्रोवेव डाईथर्मी मशीन की शुरूआत की। इस मशीन को जिला योजना की धनराशि से खरीदा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मशीन को फिजियोथैरेपी केंद्र में इंस्टॉल किया है, जिस पर मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया है। प्रमुख अधीक्षक डॉ. बताया कि जिला अस्पताल को यह नई तकनीक वाली मशीन उपलब्ध हो गई है। इससे मरीजों का उपचार और अच्छे से हो सके। यह नई मशीन कई तरह की बीमारियों में मरीजों को राहत देने वाली होगी। उन्होंने बताया कि लाइफ स्टाइल के कारण पिछले कुछ वर्षों से सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के रोगियों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मोबाइल का लगातार उपयोग करने से सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के मरीज आ रहे हैं। दिन भर कमरे के अंदर की कार्य करने से कमर दर्द कि शिकायत और हड्डियों में कैल्शियम की कमी हो रही है। इस तरह की रोगों के उपचार करने के लिए इस मशीन की चुंबकीय शक्ति काफी अच्छी है। उन्होंने बताया कि इस मशीन का उपलब्ध कराने में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *