Uncategorized

जिला अस्पताल का नाम राज्य आंदोलनकारियों के नाम पर हो: उक्रांद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। उत्तराखंड क्रांतिदल के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह अस्गोला ने पंतनगर में बैठक की। इस दौरान उन्होंने रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का नाम राज्य आंदोलनकारी डीडी पंत और इंद्रमणि बडोनी के नाम से रखने की मांग उठायी। बुधवार को अस्गोला ने कहा वर्तमान में जिला अस्पताल का नाम पं.राम सुमेर शुक्ल राजकीय मेडिकल कॉलेज से बदलकर सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से रखे जाने का प्रस्ताव किया जा रहा है। जोकि राजनीति प्रेरित कार्रवाई है। इसलिए उत्तराखंड क्रांति दल के जिला पदाधिकारी उत्तराखंड सरकार से अनुरोध करते हैं मेडिकल कॉलेज का नाम उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक एवं राज्य आंदोलनकारी डीडी पंत अथवा उत्तराखंड के गांधी नाम से विख्यात इन्द्रमणी बडोनी के नाम से रखा जाए। जिसका दल के सभी नेताओं ने कर्तल ध्वनि से समर्थन किया। दल के नेताओं ने विश्वविद्यालय के ठेका कर्मियों को विगत दो माह से वेतन न मिलने पर राज्य सरकार और विश्वविद्यालय के प्रति ठेका कर्मियों के शोषण पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा विवि और सरकार को मिलकर ठेका कर्मियों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करना चाहिए। उन्होंने पंतनगर के छात्रावासों में पूर्व में रखे गये भोजन व्यवस्था कर्मचारियों को वर्तमान ठेकेदार द्वारा नहीं रखे जाने पर खेद व्यक्त करते हुए चेतावनी दी यदि पूर्व कर्मचारियों को नहीं रखा जाता है तो उक्रांद पदाधिकारी उनके सर्मथन में छात्रावासों के गेट पर बैठने को मजबूर होंगे। यहां केंद्रीय महामंत्री एवं ऊधमसिंह नगर प्रभारी सुशील उनियाल, केन्द्रीय संगठन मंत्री सरदार हरजाप सिंह, जिला अध्यक्ष आनंद सिंह असगोला, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा कांति भाकुनी, कार्यकारी अध्यक्ष राम सिंह धामी, मनोज कुमार डोवरियाल, उपाध्यक्ष एमसी पांडे, हेम तिवारी, महाबीर कार्की, अध्यक्ष तराई मंडल आईटी प्रकोष्ठ भानु प्रताप मेहरा, किसान प्रकोष्ठ के बलविंदर सिंह व जिला महामंत्री जीवन सिंह नेगी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!