जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट तैनाती की माँग
पिथौरागढ़। दवा जनप्रतिनिधि संघ ने आम जन मानस के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग को लेकर जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि जिला अस्पताल में जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की जाए। इससे महिलाओं को दिक्कतें नहीं हों। साथ ही उन्होंने पीएम जन औषधि केन्द्र को दोबारा खोलने की मांग की है। गुरुवार को दवा प्रतिनिधि संघ ने जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। जबकि अस्पताल में लंबे समय से कार्डियोलॉजिस्ट, फिजिशियन, सर्जन, चर्म रोग विशेषज्ञ के पद खाली चल रहे हैं। इसके अलावा भी कई पद खाली हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। लोगों ने बंद हो चुके पीएम जन औषधि केन्द्र को दोबारा खोलने की मांग की है। जिससे गरीब व असहाय लोगों को सस्ती दवा मिल सके। प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष भुवन पांडेय , सुनील धामी, महेश भट्ट, मोहित पांडेय, दीपक, अनूप मौजूद रहे।