जिला अस्पताल टिहरी में मोबाइल नेटवर्क की समस्या
नई टिहरी। जिला अस्पताल टिहरी में गंभीर ऑपरेशन के दौरान भी डॉक्टरों के लिए ओटी से बाहर आना मजबूरी बना हुआ है। अस्पताल में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति ये है कि यहां किसी महिला के प्रसव या ऑपरेशन के दौरान अगर डॉक्टर को किसी सीनियर से फोन पर सलाह लेनी हो तो उसे ओटी से निकलकर अस्पताल के मेन गेट तक फोन पर बात करने आना पड़ता है। टिहरी जिला अस्पताल को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पीपीपी मोड में संचालित कर रहा है। अस्पताल में मोबाइल नेटवर्क की बात करें तो गाइनी वार्ड, आपरेशन थियेटर, इमरजेंसी, मेडिकल स्टोर सहित लगभग आधे अस्पताल में मोबाइल नेटवर्क न आने के कारण दिक्कत आती है। सबसे ज्यादा परेशानी उस वक्त होती है जब किसी गंभीर केस के लिए चिकित्सक किसी सीनियर डॉक्टर या कंसल्टेंट से फोन पर कोई सलाह लेना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें वहा से बाहर आना पड़ता है। यही स्थिति ओटी या लेबर रूम में आपरेशन के दौरान अधिकतर बार होती है। पिछले साल ही अस्पताल प्रबंधन बीएसएनएल अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुका है। इसके बाद बीएसएनएल अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
पिछले साल बीएसएनएल अधिकारियों और जिला प्रशासन को मोबाइल नेटवर्क न होने की समस्या के बारे में बताया गया था। लेकिन, अभी तक अस्पताल में नेटवर्क सुधारने के लिए बीएसएनएल ने कोई कार्यवाही नहीं की। -डॉ अमित रॉय, सीएमएस जिला अस्पताल टिहरी
अस्पताल में कुछ स्थानों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं आता है। वहा जाकर निरीक्षण भी किया गया है। अगर अस्पताल प्रबंधन बूस्टर लगा ले तो समस्या का समाधान हो सकता है। -बीएस नेगी, सहायक महाप्रबंधक बीएसएनएल टिहरी