जिला छात्रा सम्मेलन ब्लॉक सभागार चंबा में आयोजित

Spread the love

नई टिहरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिहरी का जिला छात्रा सम्मेलन ब्लॉक सभागार चंबा में आयोजित हुआ। सम्मेलन में नारी सशक्तिकरण एवं समाज में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की गयी। बुधवार को ब्लॉक सभागार चंबा में आयोजित एबीवीपी के छात्रा सम्मेलन का शुभारंभ एसआरटी परिसर की बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता गोदियाल, एबीवीपी की प्रदेश सहमंत्री अंजली शर्मा, छात्र महासंघ अध्य्क्ष रमिता रावत व जिला संगठन मंत्री टिहरी तृप्ति बलूनी ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन में नारी सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं की भूमिका पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। प्रो. सुनीता गोदियाल ने कहा कि आज नारी समाज में पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं। कहा कि युवाओं को आधुनिकता की चकाचौंध अपनी संस्कृति एवं मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए। भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का जिम्मा युवाओं के कंधे पर है। कहा कि भारत में पहले से ही नरियों का सम्मान होता है। मीराबाई, दुर्गावती, अपाला घोष, रानी लक्ष्मीबाई आदि महिलाओं ने समाज में नारियों को एक अलग पहचान दिलाई है। एबीवीपी प्रदेश सहमंत्री अंजली शर्मा ने कहा कि संगठन हमेशा छात्र-छात्राओं को समान रूप से अवसर देकर उनके व्यक्तित्व का विकास करता है। आज अभाविप के मिशन साहसी के माध्यम से छात्राओं के साहस में वृद्धि व शक्ति का जागरण किया गया है। सम्मेलन में बोर्ड परिक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर संगठन की प्रांतीय सह छात्रा प्रमुख रचना पंडिर, छात्रसंघ अध्यक्ष घनसाली अंजली चौहान, रीमा भडारी, दीप्ति पथरियाल, गायत्री तड़ियाल, अमित धनोला, मनीष राणा, सचिन सजवाण, बृजेश खाती, अक्षत बिजल्वाण, संदीप भट्ट, अनिल हटवाल, हरीश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *