जिला चिकित्सालय में होगा कल रक्तदान शिविर आयोजित
अल्मोड़ा। कल यानी एक दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। विभाग ने लोगों से आयोजित शिविर में रक्तदान करने पहुंचने की अपील की है। सीएमओ डॉ. सवित ह्यांकी ने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसका कृत्रिम निर्माण भी नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 के बीच हो और उसका वजन 45 किग्रा हो रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी दुर्घटना में घायल के लिए, ऑपरेशन और प्रसव आदि के दौरान रक्त की जरूरत होती है। इसके साथ ही कैंसर के मरीजों, थैलेसीमिया व एनीमिया के गंभीर रोगियों को भी रक्त की जरूरत पड़ती है। उन्होंने लोगों से रक्तदान की अपील की है। ताकि किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी ना हो।