जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी की मान्यता रद्द करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड से जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी की मान्यता को रद्द करने की मांग की है।
लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने जोत सिंह गुनसौला अध्यक्ष क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड को भेजे पत्र में कहा कि क्रिकेट के हित को ध्यान में
रखते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी में जो कार्यकारणी रखी गई है वह जिले के बच्चों के हित में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार
अध्यक्ष दिल्ली में रहकर पौड़ी एसोसिएशन चला रहे है वह कतई शोभा नहीं देता है। वहीं जिलाध्यक्ष का भाई सचिव पद पर है, जो कि आज तक दिखाई नहीं दिया।
ऐसे लोगों के हाथों में जिले की क्रिकेट की बागडोर सौंपी गई है तो भविष्य के खिलाड़ कैसे तैयार होगें। पिछले काफी समय से लोगों द्वारा एसोसिएशन की शिकायतें
की जा रही है। उन्होंने इसी फर्जी सोसाइटी की मान्यता रद्द करने की मांग की है।