जिला और ब्लाक स्तर पर कोविड-19 के टीकाकरण और भंडारण को टास्क फोर्स गठित
पिथौरागढ़। कोविड- 19 के संभावित टीके के भंडारण और रखरखाव के लिए सीमांत जिले में जिला और ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर ली गई है। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हेल्थ वर्कर्स के साथ ही बाल विकास विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स का डाटा बेस भी तैयार किया जा रहा है।
जिलाधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के भंडारण और रखरखाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। उन्होंने इसे अति महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की कोई कमी न छोड़ी जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि हेल्थ वर्कर्स का डाटा अपडेट कर पूरा डाटाबेस तैयार कर लिया जाए। इसमें किसी भी तरह की त्रुटि न हो। उन्होंने बाल विकास विभाग को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स का डाटा अविलंब स्वास्थ विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएमओ एचसी पंत ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, सीएमओ कार्यालय, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपैथिक विभाग का डाटा तैयार कर लिया गया है। बाल विकास विभाग से डाटा मांगा गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार, एडीएम आरडी पालीवाल, अपर पुलिस अधीक्षक विमल आचार्य, एसडीएम तुषार सैनी, नगर पालिका ईओ मनोज दास आदि मौजूद रहे।