जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने किया सिरतोली का भ्रमण

Spread the love

ग्रामीणों से की होमस्टे को स्वरोजगार के रूप में अपनाने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विकासखंड थलीसैण के सांसद आदर्श ग्राम सभा सिरतोेली में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने विभागीय योजना को धरातल पर उतारने हेतु कवायद शुरू कर दी। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ताराकुण्ड मंदिर स्थल एवं टे्रक का किया निरीक्षण। उन्होंने ग्रामीणों को अपनी पारंपरिक कार्य के साथ घरों के खाली पडे़ कमरों में होमस्टे संचालन करने को कहा। जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक को सुगम सुविधा उपलब्ध होने पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सकेगा।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने ग्राम सभा सिरतोली का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों को सरकार द्वारा संचालित रोजगार परक योजना की जानकारी दी। गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु डीटीडीओ श्री नेगी ने गांव में बने परंपरागत भवनों का निरीक्षण करते हुए भवन स्वामियों से होमस्टे पंजीकरण, दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना के अन्तर्गत परंपरागत भवनों का जीर्णोद्वार करने, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में पर्यटकों को विचरण हेतु संभावनाऐं तलाशते हुए ग्रामीणों से पर्यटक, धार्मिक एवं रमणीक स्थल आदि के बारे में जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने गांव के ठीक ऊपर प्राचीन ताराकुण्ड, शिव मंदिर, रमणीक स्थल के बारे में जानकारी दी। वह ग्रामीणों के साथ उक्त स्थल का पैदल टे्रक कर, ताराकुण्ड पर्यटक स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने जलाशय, मंदिर व पर्यटक स्थल का निरीक्षण भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि ताराकुण्ड एवं शिव मंदिर में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इस दौरान डीटीडीओ एवं सेवायोजन अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में सफाई अभियान भी चलाया। ग्रामीणों ने सिरतोली ग्राम सभा को आदर्श सांसद ग्राम चयनित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रमेश नौटियाल, राजेश रावत, आनंद सिह नेगी, सुरेश रावत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *