जिला पर्यटन अधिकारी ने किया किर्खू, मासौं, नेली, नौगांवखाल, बडोली, विंजोली, एकेश्वर, सिमारखाल का भ्रमण
लोक संस्कृति एवं विरासतन शैली में सुविधा अनुसार होमस्टे बनाने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल के निर्देश पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिह नेगी ने संबंधित अधिकारी के साथ
जनपद के एकेश्वर ब्लॉक के किर्खू, मासौं, नेली, नौगांवखाल, बडोली, विंजोली, एकेश्वर, सिमारखाल सहित विभिन्न गांव का भ्रमण, जनसंपर्क कर सरकार द्वारा
संचालित स्वरोजगार योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं ग्रामीणों को योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने की भी विस्तार पूर्व जानकारी दी।
उन्होंने पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी लाने हेतु अपनी लोक संस्कृति एवं विरासतन शैली में सुविधा अनुसार होमस्टे बनाने को कहा।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने विभाग द्वारा संचालित योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को पंडित
दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे के तहत अपने पुश्तैनी मकान को जीर्णोद्धार कर पर्यटकों के लिए सुविधानुकूल कक्ष निर्मित कर होमस्टे के तहत पंजीकृत करने को
कहा। साथ ही उक्त योजना के तहत नये होमस्टे बनाने की भी विस्तृत जानकारी दी। जिसके लिए महत्वपूर्ण कागजात बनाने तथा ऋण हेतु संबंधित बैकर्स से भी
समन्यवय करने व ऋण में अधिकतम 10 लाख तक की अनुदान दिये जाते है। उन्होंने विभाग द्वारा वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली के तहत संचालित योजनाओं की विस्तृत
जानकारी देते हुए उक्त योजना से लाभ लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन भरने की जानकारी दी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी ने राज्य सरकार द्वारा बेराजगार एवं प्रवासी युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु संचालित योजना की
जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस वैश्विक महामारी के दौरान लॉकडाउन से विभिन्न राज्य, क्षेत्र से आये स्थानीय प्रवासी युवाओं व बेरोजगारों
को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का सही समय पर उचित निर्णय लिया है। राज्य सरकार की इस योजना से जहां युवाओं को स्वरोजगार
मिलेगा वहीं स्किल्ड युवाओं द्वारा अपनी कार्य की दक्षता से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय का नया स्वरूप देखने को मिल सकेगा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य
रजना बडोला, ग्राम प्रधान चन्द्र मोहन बडोला, तेजपाल सिंह पंवार, सुभाष चंद्र, नरेन्द्र सिह, साबर सिंह, देवेन्द्र सिह, मनवीर सिह, मनोरमा राणा, हितेश सिंह नेगी
एवं सुरेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजद थे।
स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनें
जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिह नेगी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ लेकर
स्थानीय स्तर पर अपने स्वरोजगार स्थापित करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने। विभाग हर समय ग्रामीण/युवाआें को योजना से लाभान्वित करने हेतु
सक्रियता से कार्य कर रहा है। कहा कि अपने योजना से संबंधित कागजात को पूर्ण कर ऑनलाइन आवेदन करें। यदि किसी को आवेदन करने में असुविधा होती है
तो कार्यालय में पहुंच कर ऑनलाईन आवेदन करें तैनात कार्मिक मद्द करेंगे। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजना को तेजी से धरातल पर उतारने हेतु ग्रामीणों को
अधिक जानकारी हेतु अपना संपर्क नम्बर दिया। संबंधित कार्मिक द्वारा योजनाओं के आवेदन प्रारूप भी वितरण किया गया।