जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग तेज
अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग तेज हो गई है। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन कर धरना दिया। समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू होने से समूचे पर्वतीय क्षेत्र की जनता को अपने भवन निर्माण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति इतनी विपरीत है कि यहां पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू किया जाना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग संघर्ष समिति के बैनर तले विगत तीन वर्षों से इस जनविरोधी कानून को वापस लेने की मांग सरकार से कर रहे हैं। प्रदेश सरकार को अपनी तुगलकी नीति से बाज आना चाहिए और कैबिनेट में लाकर इस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को पर्वतीय क्षेत्रों से पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए। धरना स्थल पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी तिवारी, चंद्रमणि भट्ट, चंद्रकांत जोशी, ललित मोहन पंत, हर्ष कनवाल, सभाषद हेम चंद्र तिवारी, राजू गिरी, प्रताप सिंह सत्याल, आनंदी वर्मा, राजू गिरी, दीपांशु पांडे समेत कई लोग मौजूद रहे।