जिलाधिकारी को कराया क्षेत्र की समस्याओं से अवगत
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जिलाधिकारी मनुज गोयल से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नए जिलाधिकारी के रूप में जनता को उनसे काफी उम्मीदें है। सोमवार को कलक्ट्रेट में मुलाकात के दौरान जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जिलाधिकारी को जखोली की कई ज्वलंत समस्याएं बताईं। उन्होंने शासन स्तर से सालभर से क्षेत्र पंचायत की बैठक न होने से विकास कार्यों में बाधा आने पर शीघ्र क्षेत्र पंचायत बैठकों का रोस्टर तैयार कर यथाशीघ्र बैठक की तिथि निर्धारित करने की मांग की है। थपलियाल ने क्षेत्र में आई भीषण आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सिंचाई, लघु सिंचाई, पेयजल आदि योजनाओं के पूर्व में संबंधित विभागों को एस्टीमेट देने के बावजूद भी योजनाओं पर वित्तीय स्वीकृति न मिलने पर डीएम के संज्ञान में समस्या रखी। उन्होंने कहा कि आपदा में ध्वस्त योजनाओं पर कार्य करने के लिए वित्तीय स्वीकृति न मिलने पर जनता पेयजल के लिए तरस रही है वही प्रमुख ने विकासखंड जखोली में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व अवर अभियंताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए भी जिलाधिकारी को अवगत कराने के साथ ही ब्लाक जखोली व विधानसभा रुद्रप्रयाग के तहत विभिन्न हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कालेजों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति से हुए एलटी शिक्षकों के पदों को भरने के लिए कार्यवाही की मांग डीएम से की है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख के साथ प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी भी मौजूद थे।