जिले में कोविड वेक्सिनेशन का दूसरा चरण शुरू

Spread the love

– जिले में अब तक लग चुकी है साढ़े 6 हजार लोगों को वेक्सीन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले में कोविड 19 के रोकथाम को लेकर गठित जिला निगरानी समिति की कार्य प्रगति समीक्षा बैठक में कोविड 19 संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए संबंधित विभाग विभागों की ओर से संचालित अभियान व कार्यवाही पर चर्चा की गई। जिले में अभी तक लगभग साढ़े 6 हजार लोगों को कोविड वेक्सीन लग चुकी है। अब जिले में दूसरे चरण का वेक्सिनेशन कार्य प्रारंभ हो चुका है।
सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पौड़ी में सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इंदु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि वर्तमान समय तक जनपद पौड़ी में लगभग साढ़े छ: हजार लोगों को वेक्सीन लग चुकी है और अब दूसरे चरण में वेक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। बैठक में सचिव इंदु शर्मा ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड 19 के रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए गत बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी रेखीय विभाग के संबंधित अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशन पर कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा एवं रोकथाम को लेकर जनपद स्तर पर किये जा रहे कार्यों की प्रगति की सूचना को सुस्पष्ट अंकन कर कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को जनपद के क्षेत्रांतर्गत कुंभ मेले में कोविड 19 महामारी से बचाव, सुरक्षा एवं रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का भी मानकों के अनुसार पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से किये गये कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक सप्ताह कोविड को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने तथा आम लोगों को दुकानों में प्रवेश करने से पहले मास्क व सैनेटाइज के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करवाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. एस.के. बरनवाल, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, तहसीलदार हरि मोहन खंडूड़ी, परिवहन विभाग से ताकेंद्र वैष्णव, पर्यटन विभाग से रितेश नेगी, कांता सुंद्रियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो दो संलग्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *