जिले में कोराना का 1 नया केस
बागेश्वर। जिले में कोरोना का एक नया केस आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1056 हो गई है। वर्तमान में 55 मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 993 मरीजों ने अब तक कोरोना को मात दे दी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सक्सेना ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए लगातार सैंपलिंग की जा रही है। बताया कि अब तक 33749 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके है। बुधवार को 239 लोगों के सैंपल भेजे गए। वहीं कोरोना से अब तक जिले में आठ लोगों की मौत भी हो चुकी है।