जिपं अध्यक्ष ने किया टाइल्स उद्योग का उद्धाटन

Spread the love

अल्मोड़ा। कोरोना काल के बाद पहाड़ में युवाओं द्वारा आत्मनिर्भर बनने के साथ रोजगार प्रदान करने के लिए कई तरह के काम किये जा रहे हैं। मंगलवार को मिनी औद्योगिक क्षेत्र में आबंटित प्लॉट में ब्लॉक के सलना गांव निवासी उमेद सिंह अधिकारी द्वारा टाइल्स उद्योग की स्थापना की है। इसका जिला पंचायत अध्यक्ष उमासिंह बिष्ट ने रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार का कार्य कर निश्चित ही पहाड़ में कई तरह के उत्पादों को तैयार किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उमेद अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में टाइल्स बनाने वाले उद्योग की स्थापना की है। इसमें लॉकिंग टाइल्स, चैकर टाइल्स, छत में लगने वाली खपरैल आदि के निर्माण किया जाएगा। ये टाइल्स फूटपाथ, आंगन, पार्किंग, सीड़ियां आदि बनाने में उपयोग में आएंगी। उन्होंने बताया कि ये ही टाइल्स बाहर आने वाली टाइल्सों से कम से कम 5 रुपये तक सस्ती और किफायती होगी। वहीं, मिनी उद्योग में आठ-दस लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में उनके द्वारा बाहर से विशेषज्ञ बुलाकर ये टाइल्स बनाये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों को भी विशेष प्रशिक्षण देकर यह काम सीखाया जा रहा है। इससे कि भविष्य में स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। उद्घाटन अवसर पर विनोद भट्ट, दिनेश कबडवाल, रघुबीर अधिकारी, नवीन बिष्ट, हर्ष पांडेय, आनंद अधिकारी, प्रताप अधिकारी, नरेन्द्र अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *