जीत सिंह पटवाल 14वीं बार बनें जीएमओयू के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड कोटद्वार की वार्षिक साधारण बैठक वर्ष 2021 ई-वोटिंग व वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जीत सिंह पटवाल को तीन वर्ष के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वह 14वीं बार जीएमओयू के अध्यक्ष बनें है। श्री पटवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदैव वाहन स्वामियों के हित में कार्य करेगें और कंपनी की अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाने के लिए दिन-रात काम करेगें।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में जीत सिंह पटवाल, हर्ष सिंह रावत, संजय कुमार बड़थ्वाल को तीन वर्षों के लिए एवं ललित मोहन पोखरियाल को दो वर्ष के लिए निर्विरोध संचालक चुना गया। इसके बाद समितियों का गठन किया गया। यातायात समिति में अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत, ललित मोहन पोखरियाल, जयपाल सिंह रावत को संचालक, प्रदीप अग्रवाल, कमल सिंह रावत, सुरजीर्त ंसह मरवाह, गंभीर्र ंसह रौथाण, वीरेंद्र कुमार गुलाटी, अर्जुन सिंह रावत को सदस्य, वित्त एवं स्टेशनरी समिति में अध्यक्ष विपिन चंद, हर्र्ष ंसह रावत, संजय कुमार बड़थ्वाल को संचालक, हरि सिंह त्यागी, दिवाकर दत्त बुड़ाकोटी, भाष्करानंद भारद्वाज, राजीव पटवाल को सदस्य, पर्यटन, भूमि, भवन एवं निर्माण समिति अध्यक्ष संजय कुमार बड़थ्वाल, हर्ष सिंह रावत, विपिन सिंह चंद्र को संचालक, ललित कुमार पटवाल, बचन सिंह पुण्डीर, हरीश घिल्डियाल, रवि कुंवर सिंह मनराल को सदस्य, पेट्रोल एवं कार मेंटीनेंस समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, यशवंत सिंह, ललित मोहन पोखरियाल को संचालक, आनंद सिंह रावत, दीन मोहम्मद, जयप्रकाश सुन्दरियाल को सदस्य चुना गया। बैठक में संचालक कुंवर सिंह रावत, जयपाल सिंह रावत, हर्ष सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, विपिन सिंह चंद, यशवंत सिंह नेगी, संजय कुमार बड़थ्वाल, ललित मोहन पोखरियाल, जनरल मैनेजर श्रीमती उषा सजवाण, सचिव विजयपाल सिंह नेगी, पर्यटन अधिकारी अनिल बर्गली, सहायक लेखाधिकारी मंजीत सैनी, सहायक यातायात प्रबंधक दीपक सिंह नेगी, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।