जीएम ने किय टनकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Spread the love

-पूर्णागिरि मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त हों रेलवे की खामियां : जीएम
चम्पावत। पूर्वोत्तर रेलवे और इज्जतनगर मंडल के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को टनकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूर्णागिरि मेला शुरू होने से पूर्व रेलवे स्टेशन की सभी खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टेशन परिसर के भवनों को समय-समय पर पुताई करने को कहा है। शनिवार को टनकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक त्रिपाठी ने स्टेशन के प्लेटफार्म का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने ओएफसी रूम, रेलवे गेट, रनिंग रूम, जनरेटर समेत तमाम कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जीएम ने परिसर में लगाए टाइल्स पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने अच्छी क्वालिटी के टाइल्स लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खाली पड़े कमरों में कैंटीन व्यवस्था शुरू करने पर विचार विमर्श किया। वहीं अतिक्रमण को लेकर उन्होनें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही करने की बात कही। करीब एक घंटे तक निरीक्षण के बाद जीएम त्रिपाठी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ पूर्णागिरि माता के दर्शन को रवाना हुए। यहां उनके साथ डीआरएम आशुतोष पंत भी रहे। बता दें कि दोनों अधिकारियों की मंडल में नई नियुक्ति हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *