नई दिल्ली, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को भी अपने 37वें टेस्ट शतक के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने का सिलसिला जारी रखा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया और राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया, जिनके 36वें टेस्ट शतक हैं.
इससे पहले जो रूट भारत के खिलाफ पहले दिन 3000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. अब जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं. रूट सचिन तेंदलुकर, जैक कैलिस, रिकी पोटिंग और कुमार संगाकारा के क्लब में एंट्री मार चुके हैं.
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाकर खुद को एक खास क्लब में शामिल कर लिया है. रूट पहले दिन 99 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने दिन का पहला रन बनाते ही शतक पूरा कर लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर कर लिया है.
रूट और कुमार संगकारा के नाम 38 टेस्ट शतक हैं. रूट को संगकारा की बराबरी करने के लिए एक शतक लगाने के जरूरत है. भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतकों के साथ शीर्ष पर हैं, उनके बाद जैक्स कैलिस (45 टेस्ट शतक) और रिकी पोंटिंग (41 टेस्ट शतक) का नंबर आता है. इस सूची में शामिल शीर्ष पांच खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान रह चुके हैं.
रूट 104 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह रूट का भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक था और उन्होंने स्टीव स्मिथ के भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन के अंत तक 83 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 251 रन बनाए थे. आज दूसरे दिन की शुरुआत में ही इंग्लैंड ने एक के बाद एक 3 विकेट गंवा दिए. इस समय इंग्लैंड का स्कोर 98.4 ओवर में 7 विकेट पर 318 रन है. स्मिथ 38 और कार्स 16 पर खेल रहे हैं.