संयुक्त निदेशक उपाध्याय ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं
नई टिहरी : सूचना निदेशालय में संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय ने टिहरी में पत्रकारों के साथ समन्वय बैठक की। उन्होंने जिला सूचना कार्यालय का निरीक्षण और प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। कहा कि शासन स्तर की समस्याओं को सूचीबद्ध कर उच्चाधिकारियों से अवगत कराएंगे। इस दौरान पत्रकारों ने प्रेस मान्यता का सरलीकरण करने, जिले में स्थाई समिति की नियमित बैठक करने, जिलाधिकारी के निर्देशन में प्रत्येक तीन माह में जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता करने, वीआईपी प्रोग्राम में पत्रकार दीर्घा बनाने और उन्हें कवरेज के लिए बेहतर स्थान व संसाधन उपलब्ध कराने, मान्यता प्राप्त के साथ ही सक्रिय पत्रकारों को सुविधाएं देने, मेडिकल और परिवहन सुविधा देने की मांग की। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, महामंत्री गोविंद पुंडीर, एडीआईओ धीरेश सकलानी, सुरेश लाल, सुंदर लाल, नीलम नेगी, भजनी भंडारी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)