कोटद्वार-पौड़ी

जल्द होगा नई बनी सड़कों का संयुक्त निरीक्षण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : परिवहन महकमा जल्द ही सड़कों का संयुक्त निरीक्षण करेगा। इसके लिए अफसरों की तैनाती कर दी गई है। इससे पहले 119 सड़कें संयुक्त निरीक्षण में सही पाई गई थी, जबकि 23 सड़कों में कुछ खामियां रह गई थी। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अब तक बन चुकी सड़कों का संयुक्त निरीक्षण कर इनमें वाहनों के लिए परमिशन को लेकर डीएम ने पहले ही कार्यदायी संस्थाओं के साथ ही परिवहन विभाग को इस कार्य में तेजी लाने को कहा था।
पौड़ी के आरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि अब करीब 21 सड़कें ऐसी रह गई हैं जिनका संयुक्त निरीक्षण होना है। इन सभी सड़कों का संयुक्त निरीक्षण इसी महीने कर लिया जाएगा। आरटीओ के मुताबिक डीएम के निर्देशों के बाद सड़कों के निरीक्षण के लिए तिथियां तय की जा रही हैं। जिन 23 सड़कों में खामियां मिली थी उनमें से 12 और सड़कों का निरीक्षण कर लिया गया है। निरीक्षण में नई बनी सड़कों के घुमाव, सड़क का चौड़ीकरण से लेकर डामरीकरण आदि कार्य देखे जाते है, ताकि यदि इस पर वाहन चले तो किसी तरह की दुर्घटना की आशंकाएं न रहे। जो सड़कें निरीक्षण के लिए रह गई है, उनमें पीएमजीएसवाई की विजरोपानी-घंडियाल, देवराजखाल-संगालाकोटी, साकनीबड़ी सड़क, पीपलबैंड-सरासु, ढाडुखाल-कुंड और थपाल सड़क सहित अन्य सड़कें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!