हरिद्वार। टूर एंड ट्रेवल व्यवसायियों, व्यवसायिक वाहनों के मालिक और चालकों ने गुरुवार को चारधाम यात्रा को लेकर सीमित पंजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। मायादेवी मैदान में इन संगठनों के संयुक्त मोर्चे ने इसी मामले को लेकर शुक्रवार को व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रखने का ऐलान किया है।चारधाम यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में यात्रियों की संख्या तय कर दी गई है। टूर ऑपरेटर एसोसिएशन, टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, हरिद्वार टैक्सी ड्राइवर एंड ऑनर्स एसोसिएशन और हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन, टैम्पो ट्रेवल यूनियन शुरू से ही सरकार के इस आदेश का विरोध कर रही हैं। गुरुवार को मायादेवी मैदान में चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों की बैठक इसी बात को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।