डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की मजबूती पर जोर दिया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन रविवार को सम्पन्न हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश ऐरन ने कहा कि कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक माह एवं सामान्य बैठक हर तीन माह में आयोजित की जायेगी। जीएसटी के सम्बन्ध में व्यापार कर कार्यालय जीएसटी विभाग व शासन को जीएसटी में होने वाली परेशानी के सम्बन्ध में ज्ञापन भेजा जायेगा। उन्होेंने एसोसिएशन की मजबूती पर जोर दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश ऐरन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व कोषाध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल को लेखा-जोखा सौंपा। बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नरेन्द्र गुप्ता, दौलत राम अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, आनन्द प्रकाश अग्रवाल को संरक्षक, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल को सलाहकार, अनीत चावला, विजय नौटियाल को उपाध्यक्ष, चक्रवर्ती बंसल, अजीत अग्रवाल को संयुक्त सचिव, पवन अग्रवाल को संगठन मंत्री, राज रस्तौगी को सूचना मंत्री, धनेश अग्रवाल को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में नरेन्द्र गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, आनन्द प्रकाश अग्रवाल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, अनीत चावला, विजय नौटियाल, पवन अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, राज रस्तौगी, श्याम सुन्दर अग्रवाल, दिनेश ऐरन आदि मौजूद थे।