परम सात्विक भोजन करें : जोशी
श्रीनगर गढ़वाल : कणोली टोल में मां भगवती राजराजेश्वरी मंदिर प्रागण (तप्पड़) में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महायज्ञ कथा में सोमवार को कथा व्यास आचार्य दीपक जोशी ने श्रद्धालुओं को मां भगवती की दिव्य कथा का रसपान कराते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु मां भगवती की कथा श्रवण करता है उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण होती है। उन्होंने श्रद्धालुओं को परम सात्विक भोजन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारे आचार-विचार पर अन्न का बड़ा असर पड़ता है। कहा कि मांस मदिरा का पान करने से तमोगुण प्रभावी हो जाता है। यदि इसका उपयोग किया तो यह गुण हमारे भीतर प्रवेश कर जाएगा। जिससे व्यक्ति क्रोधी, झगड़ालु व हिंसा करने वाला हो जाएगा। आयोजन में आचार्य नीरज गोदियाल, विमल सेमवाल, नितेश कोठारी, राहुल कुकशाल, संजय गोदियाल, अनूप रावत, तनुज बडोनी, धर्म सिंह रावतव, मुकेश बडोनी आदि योगदान दे रहे है।