अधिकारी लक्ष्यों को तय कर उनको प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें: जोशी

Spread the love

अल्मोड़ा। स्टेट इंस्टीट्यूशन फॉर एंपावरिंग उत्तराखंड (सेतु) आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी द्वारा आज अल्मोड़ा विकास भवन में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान आयोग उपाध्यक्ष द्वारा सेतु आयोग के कार्य एवं अन्य जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित इस आयोग का कार्य केंद्र, राज्य एवं जिला योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों के मध्य समन्वयन का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि आयोग का कार्य उत्तराखंड के विकास में प्रैक्टिकल बदलाव कैसे ले जाएं इन सभी मुद्दों पर कार्य करना है। जोशी द्वारा विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विभागीय अधिकारी लक्ष्यों को तय कर उनको प्राप्त करने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनपद में आजीविका बढ़ाए जाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी बहुमुखी दृष्टिकोण रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों एवं यहां की अन्य परिस्थितियों के अनुसार अधिकारियों को अपना नजरिया रखना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से जनपद की क्षमताओं, चुनौतियों एवं उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके द्वारा पर्यटन, कृषि, उद्यानिकी, उद्योग, मत्स्य, बाल विकास आदि समस्त विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को जनपद के विकास एवं समृद्धि की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी एसके पंत द्वारा उपाध्यक्ष को जनपद के बारे में विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश अग्रवाल समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *