जोशीमठ शहर दरकने की कगार पर, ठोस समाधान करें सरकार
श्रीनगर गढ़वाल : स्टूडेंटस फैडरेशन ऑफ इंडियान श्रीनगर गढ़वाल विवि इकाई व उत्तराखंड राज्य और केंद्रीय कमेटी के सदस्यों ने जोशीमठ की हालिया स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की। जोशीमठ से लौटी टीम के सदस्यों में शामिल अमित ठाकुर, नितिन मलेठा, हिमांशु चौहान व सवी सामवेदी ने कहा कि सरकार व प्रशासन की लापरवाही से जोशीमठ के लोगों को इस आपदा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सामरिक, पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण जोशीमठ शहर दरकने की कगार पर है। कहा ऑलवेदर रोड, बिजली परियोजनाओं में अंधाधुंध विस्फोटकों का उपयोग का खामियाजा स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से प्रभावितों के पुनर्वास एवं उनकी अन्य समस्याओं का ठोस समाधान करने की मांग की। (एजेंसी)