उत्तराखंड: तमक नाला में छह घंटे बंद रहा चीन सीमा को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे, बार-बार गिर रहा मलबा

Spread the love

गोपेश्वर(चमोली) । चमोली जिले में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाला जोशीमठ-मलारी हाईवे कई जगहों पर बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। जुम्मा गांव के समीप तमक नाला में रोज मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। मंगलवार को भी करीब छह घंटे तक हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप रही जिससे सेना, आईटीबीपी के साथ ही स्थानीय वाहनों की आवाजाही ठप रही।
सोमवार रात को चीन सीमा क्षेत्र में भारी बारिश हुई जिससे मलारी हाईवे पर तमक नाले में हाईवे बंद हो गया। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हुई तो तमक नाले में मलबा आने से वाहनों की आवाजाही रुक गई। सीमा सड़क संगठन की जेसीबी के जरिए हाईवे खोलने का काम शुरू किया। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पूर्वाह्न ग्यारह बजे हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु किया गया।
हालांकि अभी नाले में टनों मलबा अटका है जो बारिश होने पर फिर से हाईवे पर आ जाएगा। वहीं बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि हल्की बारिश होने पर भी यहां हाईवे बंद हो रहा है। हाईवे खोलने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *