जोशीमठ ने जीता क्रिकेट का खिताब
चमोली। अनुसूचित जनजाति के जूनियर बालकों की तीन दिवसीय जनपद स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में सम्पन्न हुई। लीग आधार पर आयोजित प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर फाइनल मैच जोशीमठ और जीआईसी नन्दप्रयाग के मध्य खेला गया। जिसमें नन्दप्रयाग की टीम ने टस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 4 विकेट खोकर 137 रन बनाये। सर्वाधिक रन भानू ने 46 रन तथा सर्वाधिक विकेट अनूप ने 2 विकेट का योगदान दिया जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए जोशीमठ ने मात्र 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया। विजेता की ओर से मोहित ने 74 रन तथा जय ष्णा ने 2 विकेट का योगदान देकर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर खेल विभाग के सीएओ वीएस चौधरी, रश्मि विष्ट, एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, अनूप नेगी, शिक्षक अवतार सिंह बिष्ट ,नरेन्द्र सती, विजय बिष्ट, जयवीर सिंह आदि मौजूद थे।