पत्रकारिता बेहद पवित्र और चुनौतीपूर्ण चित्र: अवधेशानंद गिरी
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरिद्वार सांसद ड़ रमेश पोखरियाल निशंक और पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि पत्रकारिता बेहद पवित्र और चुनौतीपूर्ण चित्र है। समय के साथ चुनौतियां बढ़ी है। लेकिन अच्छी बात ये है कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता लगातार बरकरार बनी हुई है। समय जैसा भी हो पत्रकारिता की विश्वसनीयता और निष्पक्षता बरकरार रहनी बेहद जरूरी भी है। उन्होंने सोशल मीडिया के शुरू हो चुके दौर में फेक न्यूज सहित विभिन्न बदलाव को लेकर भी पत्रकारों से सतर्क रहने का आह्वान किया। गुरुवार को प्रेस क्लब में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद ड़ निशंक ने कहा कि आज पत्रकारिता के सामने अनेक चुनौतियां बढ़ी हैं। सोशल मीडिया ने जिस तरह से अपना दायरा बढ़ाया है, पत्रकारिता के सामने की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। इस समय पत्रकारिता पत्रकारों के सामने पार्टी प्रतिस्पर्धा है। सबसे पहले खबर पेश करने की जल्दबाजी के बीच पत्रकार की पूरी कार्यप्रणाली बदल कर रह गई है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण और विकास में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। इस मौके पर जिला पंचायत के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र उर्फ किरण सिंह ने अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया और महासचिव मनोज सिंह रावत सहित पूरी टीम को प्रेस क्लब की तरक्की के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।